गोइंदी-हिंदिया मार्ग पर पुलिया बही, तीन गांव का संपर्क टूटा
पलामू, 20 जून (हि.स.)।जिले में बीते चार दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तरहसी प्रखंड के गोइंदी से हिंदिया जाने वाले मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया (कलभट्ट) तेज बहाव में बह गई, जिससे पारटांड, हिंदीया एवं पुरनी हिंदीया का संपर्क पूरी तरह से मुख्य सड़क से कट गया है। करीब 600 घर प्रभावित हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह पुलिया वर्ष 2021 में बनाई गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण की गुणवत्ता बेहद खराब थी, यही कारण है कि महज चार वर्षों में ही यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पहाड़ी क्षेत्र से आए तेज पानी के बहाव ने सड़क को भी बुरी तरह क्षति पहुंचाई है। मार्ग के कई हिस्सों में गहरे गड्ढे और दरारें बन गई हैं, जिससे पैदल चलना भी जोखिमभरा हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता तीनों गांवों के लिए जीवनरेखा था, जिसके जरिये लोग अस्पताल, बाजार, स्कूल और सरकारी कार्यालयों तक पहुंचते थे। संपर्क टूटने के बाद ग्रामीणों को वैकल्पिक मार्ग से कई किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है, जो न सिर्फ कठिन है बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है।
स्थानीय निवासी रामलाल पासवान ने बताया कि पिछली बारिश के समय कलभट्ट के ऊपर से पानी बहने लगता था, लेकिन इस बार तेज बहाव ने पूरी पुलिया को बहा दिया। वहीं अन्य ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से इस मार्ग की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है और दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इधर, तरहसी प्रखंड प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही है।
—————