रुड़की में शराब तस्कर गिरफ्तार

Share

रुड़की में शराब तस्कर गिरफ्तार

रुड़की, 19 जून (हि.स.)। जनपद में शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गंगनहर कोतवाली पुलिस ने रेलवे अंडरपास क्षेत्र में 63 पव्वों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर की गठित ने वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर पर आरोपित को धर दबोचा।

गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान विशाल उर्फ शैंपू पुत्र विजय निवासी शक्ति विहार कॉलोनी, कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।