लूट मामले में चार गिरफ्तार
खूंटी, 17 जून (हि.स.)। अड़की थाना क्षेत्र के कुंजियांबा पुरनानगर सड़क पर चार दिन पूर्व शुक्रवार को सुकुरहुटू कांके रांची निवासी लोन रिकवरी एजेंट शोएब अंसारी से हथियार की नोंक पर हुई लूट के मामले में संलिप्त चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट के इस मामले का खुलासा मंगलवार को कर दिया।
गिरफ्तार आरोपितों में रांची के बुंडू थानांतर्गत आर्राडीह गांव निवासी रशन मुंडा उर्फ फागु, तमाड़ थानांतर्गत बघई गांव निवासी सहिंद्र महली और लालमोहन सिंह मुंडा एवं अड़की थानांतर्गत पुरतू गांव निवासी भोलानाथ सिंह मुंडा शामिल हैं।
इनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट में प्रयुक्त दो देसी कट्टे, दो जिंदा गोलियां, एक अपाचे मोटरसाइकिल समेत एजेंट से लूटे गए एक टैब, मोबाइल, बैग बरामद किया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
एसपी ने बताया कि लोन रिकवरी एजेंट से दिन दहाड़े हुई लूट की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कांड के उद्वेदन के लिए खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था। एसआइटी में शामिल पुलिस अधिकारियों ने तकनीकी साक्ष्य और गवाहों के आधार पर लूट में संलिप्त उक्त चार आरोपितों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपित फिलहाल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
छापेमारी टीम में खूंटी एसडीपीओ के अलावा पुलिस उपाधीक्षक रामप्रवेश कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर किशुन दास, अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, अड़की थाना के एसआई सुधीर कुमार यादव, कुंदन कुमार, रोशन खाखा, राजीव कुमार तुरी और रौशन कुमार, एएसआई मुनेश्वर राम सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
—————