सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
पूर्वी सिंहभूम, 1 जून (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित धालभूमगढ थाना क्षेत्र के पुनसा के पास एनएच-18 पर रविवार को हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना पाकर धालभूमगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी तत्काल पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस मृतक की बाइक (नंबर जेएच 05 ई 3427) के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————