फतेहाबाद: बिजली समस्याओं पर किसानों ने दिया धरना

Share

फतेहाबाद: बिजली समस्याओं पर किसानों ने दिया धरना

फतेहाबाद, 17 जून (हि.स.)। बिजली सम्बंधी समस्याओं को लेकर किसानों ने पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को फतेहाबाद में बिजली विभाग के एक्सइन कार्यालय पर धरना दिया और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता किसान नेता लवी बाठ ने की वहीं काफी संख्या में किसानों ने इसमें भाग लेकर रोष जताया। धरने में विशेष तौर पर किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान भी पहुंचे। एक्सइन ने धरने पर जाकर किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। किसान नेता मनदीप नथवान ने कहा कि एक तरफ धान की रोपाई का काम शुरू हुआ है वहीं दूसरी ओर लग रहे बिजली के अघोषित कटों के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न होने के कारण किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में किसानों के बहुत से काम अटके पड़े हैं लेकिन अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। नए कनैक्शन नहीं दिए जा रहे हैं वहीं जिन किसानों ने ट्यूब्वैल कनेक्शनों के लिए पैसे भरे हुए हैं, उनके भी काम नहीं हो रहे। अधिकारियों की शह पर ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं और काम को लगातार लटकाया जा रहा है। इसके अलावा अनेक गांवों में बिजली की तारें टूट रही हैं लेकिन निगम द्वारा इन तारों को नहीं बदला जा रहा। उन्होंने मांग की कि फसली सीजन को देखते हुए बिजली के अघोषित कटों को तुरंत बंद दिया जाए। किसानों को जल्द से जल्द ट्यूब्वैल कनैक्शन दिए जाएं और लापरवाह ठेकेदारों पर एक्शन हो। धरने पर पहुंचे एक्सइन ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिन किसानों के नए कनेक्शन रह गए हैं, ठेकेदार को जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए कहा जाएगा। जिला सचिव महेन्द्र मोची, किसान नेता रविन्द्र हिजरावां ने भी धरने को संबोधित किया। इस अवसर पर मलकीत उप्पल, सुरजीत उप्पल, अनिल गोरछी, भूपिंदर रंधावा, अमन बाठ, सुखदीप रंधावा, गग्गी बादलगढ़, गुरलाल नथवान, बंटी डूल्ट, जीत जठोल, गुरप्रीत सिंह, छबील दास ढाणी छतरियां, जस्सु करनौली सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।