फरीदाबाद : चेकिंग टीम से मारपीट के विरोध में धरने पर बैठे बिजली कर्मचारी
फरीदाबाद, 30 जून (हि.स.)। बिजली चोरी की जांच करने गई दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीम के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की। इसके अलावा गांव में न घुसने की धमकी दी। इस घटना के बाद नाराज बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को बल्लभगढ़ में बिजली दफ्तर के बाहर धरना देकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर संजय कुमार ने बताया कि 28 जून की सुबह उनकी टीम प्याला गांव में बिजली चोरी की सूचना पर जांच करने गई थी। टीम में जेई कृष्ण कुमार, जेई राजेंद्र कुमार और लाइनमैन राकेश, परवीन व नरेश शामिल थे। जांच के दौरान तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। जैसे ही टीम गांव से लौट रही थी, तभी पीछे से 15-20 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान टीम के मोबाइल फोन से वीडियो भी डिलीट कर दी गई। हालांकि, एक वीडियो टीम के पास सुरक्षित रह गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला बिजली कर्मचारियों को देखकर चोरी के लिए लगाई गई तार को प्लास से हटा रही है।
मारपीट की घटना के तुरंत बाद बिजली विभाग ने इसकी शिकायत सीकरी चौकी और सेक्टर-58 थाने में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से बिजली कर्मचारी नाराज हैं। इसी के चलते उन्होंने बिजली कार्यालय के बाहर धरना दिया और चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, उनका विरोध जारी रहेगा। इस मामले में सेक्टर-58 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिन लोगों के नाम शिकायत में दिए गए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।