बलरामपुर : लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर, जून माह में 313 मिमी औसत वर्षा दर्ज
बलरामपुर, 30 जून (हि.स.)। बलरामपुर जिले में पिछले दो से तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। जिसके मद्देनजर यहां के नदी नाले उफान पर है। लगातार हो रही बारिश से कन्हर का जलस्तर बढ़ गया है। एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ता भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
जिले में अब तक 313 मिमी औसत वर्षा दर्ज
कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में जून माह में तहसील बलरामपुर में 313 मिमी, डौरा-कोचली में 349.4 मिमी, कुसमी में 648 मिमी, सामरी में 420.9 मिमी, चांदो में 434.8 मिमी शंकरगढ़ में 324.7 मिमी, रामानुजगंज में 262.4 मिमी, रामचंद्रपुर में 201.4 मिमी, राजपुर में 117.8 मिमी, वाड्रफनगर में 208.5 मिमी, रघुनाथनगर में 170.7 मिमी एवं चलगली में 72.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
—————