सोनीपत: फार्मेसी सेक्टर जागरूकता के लिए डॉ. नैन को दोहरी जिम्मेदारी
सोनीपत, 30 जून (हि.स.)। सोनीपत में पूर्ण मूर्ति कैंपस, कामी रोड के चेयरमैन डॉ. विजयपाल
नैन को सर्वसम्मति से फार्मेसी कॉलेजेस फेडरेशन ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय प्रधान नियुक्त
किया गया है। साथ ही वे हरियाणा इकाई के प्रधान पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभाएंगे।
यह निर्णय एक विशेष ऑनलाइन बैठक में लिया गया जिसमें फेडरेशन से जुड़े प्रतिनिधियों
ने भाग लिया। सोमवार को उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डॉ. नैन ने फेडरेशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त
करते हुए कहा कि वे फार्मेसी सेक्टर में करियर की संभावनाओं को लेकर छात्रों और अभिभावकों
के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष कदम उठाएंगे। उन्होंने बताया कि देश में फार्मेसी
क्षेत्र को लेकर जागरूकता की कमी है और अधिकतर छात्र मेडिकल या इंजीनियरिंग की दौड़
में पीछे रह जाने पर विकल्पहीन हो जाते हैं, जबकि डी.फार्मा व बी.फार्मा जैसे कोर्स
उनके लिए उज्ज्वल भविष्य का मार्ग खोल सकते हैं।
डॉ. नैन ने फार्मेसी क्षेत्र को रोजगार, व्यवसाय और शोध का
बेहतर जरिया बताया और कहा कि एम.फार्मा धारकों के लिए शिक्षण क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं
हैं। उन्होंने निकट भविष्य में फेडरेशन की बैठक बुलाकर आगामी योजनाओं को अंतिम रूप
देने की घोषणा की।
इस मौके पर कैंपस से जुड़े अनेक अधिकारियों और शिक्षाविदों
ने डॉ. नैन को बधाई दी और शुभकामनाएं प्रकट कीं।
—————