हिसार में राेडवेज कर्मी से मारपीट, फतेहाबाद में बसों का चक्का जाम
हजारों यात्री हुए परेशान,निजी बस चालकों ने कूटी चांदी
फतेहाबाद, 17 जून (हि.स.)। हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद के एक परिचालक के साथ हिसार में कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने से गुस्साए फतेहाबाद के रोडवेज कर्मचारियों ने मंगलवार सुबह से ही बसों का चक्का जाम कर दिया। इस घटना पर कड़ा रोष जताते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। रोडवेज बसों के सडक़ों पर न उतरने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अलसुबह फतेहाबाद से दिल्ली, चण्डीगढ़ जैसे लंबे रूटों पर बसों को नहीं भेजा जा सका। सुबह सवेरे लोग जब बस स्टैण्ड पर पहुंचे तो उन्हें चक्का जाम का पता चला और उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। चक्का जाम के कारण जिले में करीब 190 रोडवेज बसों को रूट पर नहीं भेजा जा सका है। कर्मचारियों ने मांग की है कि जब तक मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक चक्का जाम नहीं खोला जाएगा। दूसरी ओर निजी बसों ने आज जमकर चांदी कूटी। इस मामले में अग्रोहा पुलिस ने घायल परिचालक कृष्ण कुमार निवासी पाबड़ा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। रोडवेज रोडवेज कर्मचारी नेता दीपक बल्हारा, राजू बिश्नोई आदि ने बताया कि सोमवार शाम को फतेहाबाद रोडवेज की बस हरिद्वार से वापस फतेहाबाद आ रही थी। उन्होंने बताया कि बस में हिसार से एक युवक व दो युवतियां सवार हुई थी। उसने परिचालक को ढंढूर पुल के नीचे उतारने के लिए कहा तो इस पर परिचालक ने कहा कि ढंढूर पुल के नीचे कोई स्टैंड नहीं है। वह अग्रोहा की टिकट ले ले, वहां उतार देंगे। इससे उक्त युवक व युवतियां तैश में आ गए और न तो उन्होंने टिकट ली और अग्रोहा में अपने 8-10 साथियों को भी बुला लिया। जैसे ही बस अग्रोहा बस स्टॉप पर रूकी तो वहां पहले से खड़े युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और बस परिचालक कृष्ण कुंडू के साथ मारपीट करने लगे। इस हमले में परिचालक को काफी चोटें आई। बस चालक व अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर परिचालक को छुड़वाया और बाद में उसे घायल अवस्था में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया गया। बस परिचालक से मारपीट की सूचना मिलते ही फतेहाबाद रोडवेज के कर्मचारियों में रोष फैल गया और उन्हें इसके विरोध में मंगलवार सुबह से ही चक्का जाम की घोषणा कर दी। फतेहाबाद डिपो से सुबह 3 बजे दिल्ली के लिए जाने वाली बस को रवाना नहीं किया जा सका। इसके अलावा बाद में अन्य लंबे रूटों पर जाने वाली बसों का भी कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण रूटों पर भी रोडवेज बसें नहीं दौड़ी जिस कारण निजी बस चालकों ने जमकर चांदी कूटी। निजी बसें आज ओवरलोड नजर आई। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे हरियाणा में चक्का जाम किया जाएगा। फतेहाबाद के रोडवेज के डीआई शिव दयाल का कहना है कि बस परिचालक से मारपीट के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम किया हुआ है। इस कारण किसी भी रोडवेज बस को रूट पर नहीं भेजा जा सका है। चक्का जाम खुलने के बाद ही बसों का परिचालन शुरू हो सकेगा।