पहचान पोर्टल से जारी प्रमाणपत्र अब व्हाट्सएप पर भी होगा उपलब्ध

Share

पहचान पोर्टल से जारी प्रमाणपत्र अब व्हाट्सएप पर भी होगा उपलब्ध

जयपुर, 6 जून (हि.स.)। राज्य सरकार ने आमजन की सुविधा एवं सेवाओं की सहज उपलब्धता के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। अब राज्य में जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन का कार्य पूर्णतः ऑनलाइन वेब पोर्टल ‘पहचान’ के माध्यम से सरल, पारदर्शी एवं त्वरित रूप से किया जा रहा है। इस प्रणाली के अंतर्गत कम्प्यूटरीकृत एवं ई-साइन युक्त प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं, जिन्हें आवेदक स्वयं पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

आर्थिक एवं सां​ख्यिकी निदेशालय के निदेशक विनेश सिंघवी ने बताया कि इस सुविधा को और अधिक जनसुलभ बनाने की दिशा में अब जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र आवेदकों को व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदक को पंजीयन के समय अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर (जिस पर व्हाट्सएप की सुविधा हो) अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। सिंघवी ने बताया कि राज्य सरकार का यह प्रयास ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन की दिशा में एक और प्रभावशाली कदम है, जिससे सरकारी सेवाओं की डिजिटल पहुंच और अधिक सशक्त होगी।

—————