दिल्ली में भाजपा सरकार आने के बाद मेट्रो के कामों ने पकड़ी रफ्तार : पंकज कुमार सिंह
-मां आनंदमाई मार्ग मेट्रो स्टेशन से तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन की सुरंग बनकर तैयार
नई दिल्ली, 7 जून (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो ने मां आनंदमाई मार्ग मेट्रो स्टेशन से तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन तक 792 मीटर भूमिगत सुरंग बनाने का काम पूरा कर लिया। परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह शनिवार को तुगलकाबाद-एयरपोर्ट गोल्डन लाइन के ब्रेक-थ्रू कार्यक्रम में रेलवे कॉलोनी स्टेशन स्थल पर टनल बोरिंग मशीन की सफलता पर वहां मौजूद रहे।
मंत्री पंकज कुमार सिंह ने इस मौके पर पत्रकारों से कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार आने के लिए बाद मेट्रो के कामों में तेजी आई है। पिछली सरकार की कमियों की वजह से मेट्रो की योजनाओं में जो देरी हुई थी, उसने अब रफ्तार पकड़ ली है। यह उपलब्धि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के इंजीनियरों और तकनीशियनों की अथक मेहनत व श्रेष्ठ इंजीनियरिंग कौशल का प्रमाण है। उन्होंने इसे दिल्ली के नागरिकों को बेहतर, सुगम और सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। उन्होंने इस सराहनीय कार्य में योगदान देने वाले सभी इंजीनियरों, तकनीशियनों और श्रमिकों को दिल से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
—————