बंद पड़ी जलापूर्ति योजना को चालू कराने के लिए आमरण अनशन जारी

Share

बंद पड़ी जलापूर्ति योजना को चालू कराने के लिए आमरण अनशन जारी

पलामू, 18 जून (हि.स.)। जिले के पांडू प्रखंड कार्यालय परिसर में समाजिक कार्यकर्ता और खैरा विकास मंच (पांडू-विश्रामपुर) के अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय दूसरे दिन बुधवार को भी आमरण अनशन पर रहे।

उल्‍लेखनीय है कि पांडू की बंद पड़ी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को चालू कराने और जलस्तर ऊपर लाने के लिए बांकी नदी में बीयर निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार से अनशन किया जा रहा है। बुधवार को ठोस वार्ता नहीं होने पर चक्का जाम की चेतावनी दी गयी है।

इधर, प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर आए बीडीओ रणवीर प्रसाद और पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता राजेश कुमार, जेई धर्मेंद्र कुमार को ललन ने कहा कि जबतक अनशनस्थल पर सक्षम विभागीय और जिला प्रशासन के पदाधिकारी पांडू के पेयजल संकट के स्थाई समाधान जलस्तर और जलप्रवाह बनाए रखने के लिए बांकी नदी में शीघ्र बीयर निर्माण की मंजूरी का लिखित आश्वासन नहीं देंगे, वे आंदोलन को जारी रखेंगे।

उन्होंने दोनों अधिकारियों के अनशन समाप्त नहीं करते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही। अनशन का पांडू व्यापारी संघ ने भी समर्थन दिया है और बाजार बंद रखा गया। मांग पूरी होने तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

वही अनशन स्थल पर पहुंचे भाजपा नेता प्रभात भुइयां, सुनील पासवान, डा बीपी शुक्ल, शंभूशरण सिंह, बैद्यनाथ सिंह, जितेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, गांधी विचारमंच के अध्यक्ष रविंद्रनाथ उपाध्याय, परशुराम युवा वाहिनी के संजय उपाध्याय ने अनशनकारी की मांग को जरूरी और जनहित में बताया।

अनशन स्थल पर देवेन्द्र पांडेय, सुनील पांडेय, डा. राधेश्याम, विमल चन्द्रवंशी सहित अन्‍य मौजूद थे।

—————