विधायक ने की चलंत भोजनालय वाहन की शुरुआत, सिर्फ पांच रुपये में मिलेगा पौष्टिक खाना

Share

विधायक ने की चलंत भोजनालय वाहन की शुरुआत, सिर्फ पांच रुपये में मिलेगा पौष्टिक खाना

पूर्वी सिंहभूम, 4 जून (हि.स.)। शहर में गरीब और मेहनतकश लोगों को सस्ती एवं पौष्टिक भोजन सुविधा देने के उद्देश्य से बुधवार को “श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्यान भोजन कार्यक्रम” के तहत चलंत भोजनालय वाहन की शुरुआत की गई। यह सेवा विधायक सरयू राय की पहल पर शुरू की गई है और इसे मां रंकनी मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद रवाना किया गया।

जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की पहल पर शहर के जरूरतमंदों को भरपेट भोजन देने के लिए श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्यान भोजन कार्यक्रम के तहत चलंत भोजनालय वाहन की शुरुआत की गई। कदमा स्थित मां रंकनी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद विधायक सरयू राय समेत अन्य गणमान्य लोगों ने इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जेएनएसी के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार, क्षत्रिय समाज के शम्भू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन भी उपस्थित थे।

इस भोजनालय में जरूरतमंदों को दाल, भात, सब्जी और अचार का भरपेट भोजन सिर्फ पांच रुपये में मिलेगा। यह सेवा खासकर उन मेहनतकश लोगों के लिए शुरू की गई है, जो दिनभर काम तो करते हैं, लेकिन उनके पास भरपेट भोजन जुटाने की भी मुश्किल होती है।

यह चलंत भोजनालय वाहन जमशेदपुर अक्षेस और मानगो नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न बाजार इलाकों में एक-एक घंटे के लिए ठहरेगा, ताकि क्षेत्र के सभी जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा सके। विधायक सरयू राय ने कहा कि फिलहाल यह योजना एक वाहन से शुरू की गई है, लेकिन भविष्य में जरूरत पड़ने पर वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह सेवा पहुंच सके।

—————