राजगढ़ःदो बाइक सवार राजस्थानी युवकों के कब्जे से ढ़ाई लाख से अधिक की स्मैक जब्त

Share

राजगढ़ःदो बाइक सवार राजस्थानी युवकों के कब्जे से ढ़ाई लाख से अधिक की स्मैक जब्त

राजगढ़, 13 जून(हि.स.)। मलावर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को हाइवे स्थित मलावर जोड़ के समीप से घेराबंदी कर दो बाइक पर सवार राजस्थानी युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे से 26.41 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी कीमत दो लाख 63 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत के अनुसार मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित मलावर जोड़ के समीप से घेराबंदी कर बाइक क्रमांक आरजे 17 एसआर 4337 पर सवार शिवलाल(25)पुत्र मांगीलाल तंवर निवासी घोड़ाखेड़ा भालता राजस्थान को पकड़ा और उसके कब्जे से 15.72 ग्राम स्मैक जब्त की वहीं बाइक क्रमांक आरजे 17एचसी 0890 पर सवार बीरम (19)पुत्र रायसिंह तंवर निवासी महुआखेड़ा अकलेरा राजस्थान को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 10.69 ग्राम स्मैक जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो लाख रुपए कीमती दो बाइकें और दो लाख 63 हजार रुपये कीमती 26.41 ग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एएसआई जगदीश सेन, प्रआर.रोड़ेलाल भील, देवीसिंह, मंजीत जाट, आर.लोकेश सिलावट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————