अदाणी फॉउंडेशन ने लगाए पौधे, हुई कई प्रतियोगिताएं
रांची, 5 जून (हि. स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बड़कागांव के गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फॉउंडेशन ने गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
इसके तहत परियोजना के अधिकारियों और कर्मियों ने अदाणी कार्यालय, चंदौल स्थित सरकारी विद्यालय और बड़कागांव के अंबेडकर चौक में विभिन्न प्रकार के कई फलदार और छायादार पौधे लगाए। इससे परिसर हरा-भरा हो गया।
अदाणी फाउंडेशन ने इस अवसर पर पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कहा कि अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास से इलाके में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और अगली पीढ़ी के लिए पर्यावरण बचाने की अपील की। कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन की ओर से विभिन्न जगहों पर करीब 500 जामुन, आम, गुलमोहर, नारियल, अमरूद, लीची, कटहल, करौंज आदि के पौधे लगाए गए और ग्रामीणों के बीच उसका वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण बचाने की शपथ ली कि वह अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएंगे।
कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख पुंडरिक मिश्रा, सेवानिवृत डीएसपी जितेंद्र दूबे, डीजीएम एसके सिंह, कुमार विवेक, मैनेजर दीपक झा, डिप्टी मैनेजर सचिन सिंह, संतोष तिवारी, सहायक प्रबंधक शरद मिश्रा, रोहन रंजन, तारकेश्वर शर्मा समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
—————