एसीबी ने फतेहाबाद में पटवारी को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा
फतेहाबाद, 21 जून (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को फतेहाबाद में एक पटवारी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया है। गांव भोडिया बिश्नोईयान निवासी पटवारी अनूप कुमार ने गांव बनावाली निवासी सुरेंद्र झाझडिय़ा से उसकी मां का नाम फर्द में दर्ज करवाने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी। उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी। एसीबी टीम ने शनिवार को गांव ढांड में पहुंच कर पटवारी को रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया पकड़ लिया। अनूप कुमार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, गांव बनावाली निवासी सुरेंद्र झाझडिय़ा की मां का नाम 2022 जमीन की फर्द में नहीं आया था। उस नाम को फर्द में दर्ज करवाने के लिए सुरेंद्र झाझडिय़ा ने पटवारी अनूप कुमार से मुलाकात की। अनूप कुमार गांव बनावाली और ढांड का पटवारी है। अनूप कुमार ने उससे इस काम की एवज में 11 हजार रुपए की डिमांड की। तीन हजार रुपए पहले दे दिए थे। शनिवार को 8 हजार रुपए और देने के लिए उसे गांव ढांड में बुलाया था। जैसे ही उसने पटवारी को 8 हजार रुपए पकड़ाए तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे पकड़ लिया। इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार आशीष साथ रहे।