बाल श्रमिक चार बच्चों को रेस्क्यू कर बाल श्रम करवाने वाले के विरुद्ध की गई कार्रवाई

Share

बाल श्रमिक चार बच्चों को रेस्क्यू कर बाल श्रम करवाने वाले के विरुद्ध की गई कार्रवाई

जगदलपुर, 16 जून (हि.स.)। बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में जिला टास्क फोर्स द्वारा बाल श्रम नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले में बाल श्रम रोकने, बच्चों के रेस्क्यू एवं पुनर्वास हेतु 5 जून से 15 जून तक विशेष अभियान चलाया गया। जिला श्रम पदाधिकारी भूपेन्द्र नायक ने बताया कि बस्तर जिले में जिला टास्क फोर्स द्वारा विगत 5 जून से 15 जून तक बाल श्रम रोकने छापामार कार्रवाई की गई है । 15 जून तक 4 बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के विरुद्ध बाल श्रम अधिनियम 2017 के प्रावधानों के तहत श्रम न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा । जिला टास्क फोर्स में श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, चाइल्ड लाइन एवं स्वयं सेवी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । जिला टास्क फोर्स दल द्वारा सभी आम नागरिकों से बाल श्रम रोकने एवं इसके लिए जागरूकता लाने के लिए अपील की।

—————