नशा की शीशियाें के साथ युवक गिरफ्तार

Share

नशा की शीशियाें के साथ युवक गिरफ्तार

फतेहाबाद, 13 मई (हि.स.)। सीआईए टोहाना पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को नशे की शीशियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र अजैब सिंह निवासी लैहरागग्गा जिला संगरूर के रूप में हुई है। थाना जाखल में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सीआईए टोहाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम पीएसआई अजय के नेतृत्व में नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर म्योंद पुल पुलिस चौकी से गांव तलवाड़ा की तरफ जा रही थी। रास्ते में घग्घर पुल पर एक युवक पिट्ठू बैग लेकर बाइक से आता दिखा। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया और बाइक मोड़ कर भागने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को उसकी तलाशी लेने के दौरान दसके पिट्ठू बैग से नशीली दवाओं की तीन शीशयां और दो थर्मस बोतल बरामद हुई। थर्मस में भी नशीली दवाएं भरी हुई थी।

प्रभारी के अनुसार पूछताछ में युवक ने अपना नाम कुलदीप सिंह बताया। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि वह टिकरी बार्डर दिल्ली से अज्ञात युवक से 16 शीशियां लेकर आया था। जब वह ट्रेन में आ रहा था तो पुलिस से बचने के लिए उसने 13 शीशियाें का नशीला पदार्थ थर्मस में डाल लिया था और खाली शीशियों को फैेक दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।