चारधार यात्रा में श्रद्धालुओं को मिल सभी सुविधाएं: नौटियाल

Share

चारधार यात्रा में श्रद्धालुओं को मिल सभी सुविधाएं: नौटियाल

उत्तरकाशी, 5 मई (हि.स.)। भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल आज उत्तरकाशी मे ंगंगोत्री व यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं की अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यात्रियों को स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ उनकी हर संभव मदद करें।

भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों में चारधाम यात्रा सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि अब तक यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में 79 हजार 9 सौ 33 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके है। उन्होंने कहा कि सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा संचालन को लेकर पूरी टीम तत्परता के साथ काम कर रही है। यात्रा मार्ग पर जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस, सडीआरएफ, आईटीबीपी, पीएसी, होमगार्ड्स, पीआरडी सहित एक हजार से अधिक अधिकारियों एवं सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है। दोनों धाम के सड़क मार्गों को सुगम और सुरक्षित बनाया गया है। बढ़ते यात्रियों की संख्या और वाहनों के दबाव को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्थानों पर पार्किंग स्थलों की क्षमता में वृद्धि की गई है। यमुनोत्री नेशनल हाइवे के खरसाली, जानकीचट्टी, बड़कोट और नौगांव समेत कई प्रमुख स्थानों पर पार्किंग सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है।

वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में हीना, उत्तरकाशी मुख्यालय, रामलीला मैदान, जोशियाड़ा, गंगोत्री, हर्षिल और बंदरकोट जैसे क्षेत्रों में पार्किंग स्थल विस्तारित किए है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और स्मार्ट कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। स्मार्ट कंट्रोल रूम से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पर आ रहे यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर निगरानी रखी जा रही है। दर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के साथ ही प्रमुख यात्रा पड़ाव व पैदल मार्ग पर व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है।

करीब 206 चिकित्सकों जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर, टाफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर और स्वास्थ्य मित्र शामिल है कि तैनाती की गई है। आवश्यक दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडरों एवं अन्य आपातकालीन उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की है। जानकीचट्टी, खरादी, बड़कोट, नौगांव, डामटा स्थित पीएचसी व सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सक,108 एम्बुलेंस सेवा और अन्य आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। विशेष रूप से जानकीचट्टी में एक कार्डियक एम्बुलेंस भी तैनात की गई है। इस दौरान पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष भाजपा महावीर नेगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष नौटियाल, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह गंगाड़ी सहित अन्य उपस्थित रहे।