बिजल्वाण ने भूतपूर्व सैनिकों को शाॅल ओढ़ाकर किया सम्मानित

Share

बिजल्वाण ने भूतपूर्व सैनिकों को शाॅल ओढ़ाकर किया सम्मानित

उत्तरकाशी, 21 मई (हि.स.)। बुधवार को चिन्यालीसौड़ में तिरंगा यात्रा निकाली गई गई, रैली में राजनैतिक दलों, पूर्व सैनिक, व्यापारी शामिल रहे। पीपल मंडी बाजार में आयाेजित सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई।

भारतीय सेना के शौर्य और वीरता का बखान करते हुए कहा कि”तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि उन अमर वीरों के प्रति हमारे अंतर्मन से उपजा सम्मान, श्रद्धा और आभार का जीवंत चित्रण है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों को भारतीय जांबाज सैनिकों ने धूल चटा दी है।

इस दौरान बिजल्वाण ने भूतपूर्व सैनिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ,सभा को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, सिद्धार्थ नौटियाल, प्रवीन गुनसोला, प्रदीप कैन्तुरा, सुमन बडोनी, रणबीर महंत, देवराज बिष्ट, अंकित रमोला, पूर्व सैनिक सूबेदार बलदेव ,हवलदार शैलेन्द्र , हवलदार बिजेंद्र ,मुकेश नौटियाल, धीरज मणि नौटियाल, शंकर लाल , सूबेदार शिव दयाल, सभासद सिद्धार्थ नौटियाल आदि मौजूद थे।