मंत्री विजय शाह के बयान पर बवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तहरीर देकर की मुकदमे की मांग की

Share

मंत्री विजय शाह के बयान पर बवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तहरीर देकर की मुकदमे की मांग की

झांसी, 14 मई (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य ने भाजपा नेता व मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ नवाबाद थाने में तहरीर दी है। समर्थकों के साथ थाने में पहुंचे पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री ने देश की बेटी और भारत का अपमान किया है। ये देश विरोधी कृत्य है। इसके लिए उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।

इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य झांसी के चर्चित इलाइट चौराहा पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा नेता और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि बुंदेलखंड की जांबाज बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा के मंत्री ने जो बयान दिया है, उससे पूरा देश आहत हुआ है। कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों से जोड़कर उन्होंने देशद्रोह का काम किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ये वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की धरती है। यहां देश पर मर मिटने वाले वीर और वीरांगना पैदा होती हैं। इतना बड़ा देश विरोधी बयान देने वाले मंत्री को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया। अभी इन पर मानहानि का भी मुकदमा दर्ज होगा। जब तक इन्हें सलाखों के पीछे नहीं भेज देते हैं, तब तक हम लड़ते रहेंगे।

—————