टप्पेबाज गिरोह का भंडाफोड़: दो गिरफ्तार, एक नाबालिग संरक्षण में

Share

टप्पेबाज गिरोह का भंडाफोड़: दो गिरफ्तार, एक नाबालिग संरक्षण में

हरिद्वार, 5 मई (हि.स.)। हरिद्वार जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने महज एक सप्ताह के भीतर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ₹1 लाख से अधिक की नकदी के साथ-साथ चोरी गए दस्तावेज और एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया है।

यह मामला 27 अप्रैल का है जब ज्वालापुर निवासी मनोज कुमार, जो सुल्तानपुर में सीमेंट और सरिया का कारोबार करते हैं, अपनी कार को दुकान के बाहर खड़ा कर अंदर गए थे। तभी अज्ञात व्यक्ति ने बैग साफ कर दिया। उस बैग में ₹2.5 लाख रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देश पर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्र में गहन रेकी की, आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। सुरेश पुत्र माकसामी और रितिक पुत्र दीपक, जबकि एक नाबालिग आरोपित को संरक्षण में लिया गया है। तीनों हरिद्वार के बैरागी कैंप के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से ₹ 1 लाख की नगदीऔर दस्तावेज बरामद की है।

चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने बताया, “गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेकी करता था और मौका देखकर कारों या दुकानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

—————