पुनः सेवा में बहाल शिक्षकाें ने किरण देव का मुुंह मीठा करवाकर धन्यवाद ज्ञापित किया

Share

पुनः सेवा में बहाल शिक्षकाें ने किरण देव का मुुंह मीठा करवाकर धन्यवाद ज्ञापित किया

जगदलपुर, 1 मई (हि.स.) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव से आज गुरुवार को नयापारा विधायक कार्यालय में बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षक को पुनः सेवा में लेने के निर्णय उपरांत शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। पुनः सेवा में बहाल शिक्षकाें के प्रतिनिधि मंड़ल ने किरण देवका मुुंह मीठा करवाकर छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने इस ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व पूरे मंत्रिमंडल को सहृदय आभार व धन्यवाद प्रेषित किया है । विदित हाे कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सीधी भर्ती 2023 में नियुक्ति उपरांत सेवा समाप्त किये गये 2621 बी.एड. अर्हताधारी सहायक शिक्षकों के हित में महत्वपूर्ण फैसला लेते हुयें उनको अंतर विभागीय समिति की अनुशंसा अनुसार सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन किया गया है।

—————