एलयूसीसी धोखाधड़ी में आरोपी को पूछताछ के लिए यूपी से दून लाई पौड़ी पुलिस
पौड़ी गढ़वाल, 17 मई (हि.स.)। पुलिस ने एलयूसीसी धोखाधड़ी के मामले में कंपनी के एक और आरोपित चेयरमैन को उत्तर प्रदेश की ललितपुर जेल से देहरादून की बीयूडीएस (बड्स) देहरादून अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ की। पुलिस आरोपी को बी-वारंट पर देहरादून की बीयूडीएस (बड्स) अदालत में लाई थी।
एलयूसीसी धोखाधडी में दर्ज विभिन्न मुकदमों की जांच के लिए नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारी एवं एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी चेयमैन उत्तर प्रदेश में भी इसी धोखाधड़ी प्रकरण के चलते बीते फरवरी से उत्तरप्रदेश की ललितपुर जेल में बंद है। बताया कि मामले के आरोपित चेयरमैन जितेंद्र निरंजन को बी-वारंट पर पूछताछ के लिए उत्तर प्रदेश के ललितपुर जेल से देहरादून लाई। बताया कि आरोपित के खिलाफ कोतवाली पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, ऋषिकेश, पटेलनगर देहरादून, टिहरी गढ़वाल में मुकदमें दर्ज हैं।
एसएसपी के अनुसार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह एलयूसीसी में चेयरमैन के पद पर नियुक्त था और उत्तराखंड में कई जिलों व अन्य राज्यों में कंपनी की अलग-अलग शाखाएं खोली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कंपनी के मुख्य आरोपी समीर अग्रवाल दुबई में है। बताया कि इस मामले में सामने आए अन्य आरोपियों की संपत्ति की जांच भी की जा रही है। कहा कि अवैध रुप से अर्जित इनकी संपत्ति सीज किए जाने की कार्रवाई अमल में जाएगी।