हिसार : पटियाला की मंदबुद्धि महिला को 15 माह बाद परिवार से मिलवाया

Share

हिसार : पटियाला की मंदबुद्धि महिला को 15 माह बाद परिवार से मिलवाया

हमारा प्रयास मंदबुद्धि महिला अनाथ आश्रम ने मिलवाई महिला

हिसार, 10 मई (हि.स.)। महिला एवं यूथ उत्पीड़न निवारण मंच की ओर से संचालित

हमारा प्रयास मंदबुद्धि महिला अनाथ आश्रम की टीम ने पंजाब के पटियाला की महिला को उसके

परिजनों से मिलवाया। यह महिला लगभग 15 माह पहले परिजनों से बिछुड़ गई थी।

आश्रम पदाधिकारियों ने शनिवार काे बताया कि पटियाला निवासी पूनम पत्नी बिंदा 12 फरवरी

2024 को हिसार रेलवे पुलिस की सूचना के माध्यम से रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू करके आश्रम

में लाया गया। उसकी लगातार 15 महीना से ही दिमाग की दवाइयां चल रही थी। लंबे प्रयास

के बाद अभी पांच दिन पहले ही पूनम ने खुद के व परिवार के बारे में आश्रम पदाधिकारियों

को बताया कि वह चार बच्चों की मां है और पति शराब पीने के कारण घर में रोज मार पिटाई

करता था जिसकी वजह से झगड़ा करके वह घर से निकल गई थी।

आश्रम की टीम से अनिल बागड़ी

द्वारा डायल 112 के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसपाल खेर, चंडीगढ़ पुलिस से पूनम बारे में

बातचीत की। दो दिन के लगातार प्रयास से पूनम के परिवार के बारे में पता चल गया। आश्रम

की टीम व डायलॉग 112 के इंचार्ज जसपाल खेर व चंडीगढ़ पुलिस के प्रयासों से पूनम उर्फ

राज को आश्रम की टीम ने उसके परिवार के सुपुर्द किया। मौके की टीम के सदस्य अनिल बागड़ी,

सुशील गौतम फ्रांसी, मंजू स्याहड़वा, रवीना व मीना मौजूद रहे।