जिले का कक्षा 12 वीं का 83.16% एवं कक्षा 10 वीं का 83.55% परीक्षा परिणाम रहा

Share

जिले का कक्षा 12 वीं का 83.16% एवं कक्षा 10 वीं का 83.55% परीक्षा परिणाम रहा

मंदसौर, 6 मई (हि.स.)। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 83.16 प्रतिशत रहा। वहीं दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 83.55 प्रतिशत रहा। प्रदेश में कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में मन्दसौर 9 वां स्थान पर रहा। साथ ही कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में मन्दसौर 13 वां स्थान पर रहा। पिछले वर्ष की तुलना में 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 12.46 प्रतिशत की वृद्धि रही। वहीं दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में इस वर्ष 24.63 प्रतिशत की वृद्धि रही। जिले से जीव विज्ञान समूह में रिद्धि भट्ट पिता कमलेश भट्ट जिन्होंने 500 में से 478 अंक प्राप्त करके 95.6% प्रतिशत प्राप्त कर मेरिट में 6 टा स्थान प्राप्त किया।

मंदसौर नगर की शैक्षणिक संस्था श्री माधव ऐकेडमी, मंदसौर के प्राचार्य बालाराम गुप्ता ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा ,सभी विद्यार्थियों ने 100% उत्तीर्ण होकर सफलता प्राप्त की। कक्षा 12वीं में सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की । संस्था की स्थापना से लेकर अब तक संस्था के सभी विद्यार्थी नित्य निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है संस्था द्वारा लगातार बोर्ड परीक्षा में 100% सफलता प्राप्त की जा रही है।

पत्रकार भाटी को पुत्री को 85% अंक मिले

सुभाष इंग्लिश स्कूल की छात्रा सुश्री साक्षी पिता संजय भाटी को माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित हाई स्कूल दसवीं की परीक्षा में 85% अंक प्राप्त हुए हैं साक्षी भाटी ने 500 अंकों में से 428 अंक प्राप्त कर हाई स्कूल 10वीं की परीक्षा 85% अंकों से उत्तीर्ण करते हुए सभी 6 विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की है साक्षी के पिता संजय भाटी मंदसौर के जाने माने पत्रकार है।

छात्रा आंचलकुंवर रही जिले की मेरिट में प्रथम स्थान पर

एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपाखेडा की छात्रा कु. आंचलकुंवर पिता अमरसिंह भाटी निवासी साताखेडी ने 500 में से 474 अंक प्राप्त कर 95 प्रतिशत के साथ जिले की मेरिट में कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का कक्षा 12वी विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत, कक्षा 12वी कला संकाय का परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत तथा कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी में 49, द्वितीय श्रेणी में 40 तथा तृतीय श्रेणी में 8 छात्र रहें। इसी प्रकार 12वी विज्ञान संकाय में कुल 22 छात्रों में से प्रथम श्रेणी में 20 तथा द्वितीय श्रेणी में 2 विद्यार्थी रहे। कु. आंचल कुंवर अमरसिंह भाटी एवं लोकेश बाबुदास ने म.प्र. शासन योजना अन्तर्गत स्कुटी की पात्रता हासिल की हैं तथा 15 छात्र-छात्राओं ने लैपटॉप की पात्रता शासन की योजना अनुसार प्राप्त की है।

—————