सुशासन तिहार 2025: ग्राम पंचायतों में 5 मई से समाधान शिविर

Share

सुशासन तिहार 2025: ग्राम पंचायतों में 5 मई से समाधान शिविर

दंतेवाड़ा, 1 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार राज्य में जनता की समस्याओं को समयबद्ध निराकरण करने, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यों में गति लाने तथा प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से ‘सुशासन तिहार 2025″ का आयोजन किया गया है। इस क्रम में सुशासन तिहार 2025’ के तृतीय चरण में आवेदकों के उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी एवं शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिए जाने हेतु जिले में 5 मई से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।