रायपुर के युवक की कुकदा डेम में डूबने से माैत, जांच जारी
रायपुर, 30 मई (हि.स.)। रायपुर से पांडुका के कुकदा डेम पिकनिक मनाने आए युवाओं का एक ग्रुप में एक युवक की डूबने से माैत हाे गई है। सूचना पर पुलिस, नगर सैनिक व बाढ़ बचाव की टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू करते हुए युवक के शव काे बाहर निकाला गया है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर भानपुरी इलाके से लगभग 10 युवक-युवतियों का ग्रुप आज शुक्रवार सुबह पिकनिक मनाने निकला था। पहले यह ग्रुप गजपल्ला डेम पहुंचा, लेकिन वहां पानी कम होने की वजह से वे लोग पांडुका के कुकदा डेम चले गए। यहीं नहाते समय हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रुप के कुछ सदस्य जैसे ही डेम के गहरे पानी में उतरे, एक युवक अचानक डूबने लगा। शोर मचते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना पांडुका पुलिस, नगर सैनिक और बाढ़ बचाव की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद 18 वर्षीय आर्यन सिन्हा का शव पानी से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा दोपहर लगभग 12 बजे हुआ है।
पांडुका थाना प्रभारी ने बताया कि, “हमें जैसे ही सूचना मिली कि एक युवक डेम में डूब गया है, तत्काल नगर सैनिकों और बाढ़ बचाव दल को बुलाया गया युवक के शव को बाहर निकाला गया है। आगे की जांच की जा रही है। बचाव दल के जितेंद्र सेन प्रभारी यशवंत साहू, कुलेश्वर साहू, यशवंत ठाकुर, गोपेंद्र नेताम दर्शन ठाकुर, सोहन कंवर, इंदल चुरपाल, नारायण ध्रुव, दिलीप ध्रुव इस टीम में तत्काल बचाव कार्य करते हुए शव काे बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की।