फतेहाबाद पुलिस ने स्निफर डाॅग के साथ चलाया नशा तस्करों के विरूद्ध अभियान
फतेहाबाद, 1 मई (हि.स.)। एरिया को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तलाशी के लिए डॉग स्क्वाड टीम की मदद से अभियान शुरू किया है। इस दौरान गुरूवार को पुलिस टीम मादक पदार्थ सूघंने वाले कुत्तों को लेकर गांव एमपी सोतर पहुंची और संदिग्ध नशा तस्करों के घर-घर जाकर और दुकानों को चेक किया। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार भूना पुलिस द्वारा भूना एरिया को नशा मुक्त बनाने के तहत यह कार्रवाई की गई। अवैध मादक पदार्थों की तलाशी के लिए भूना थाना प्रभारी सुरेंद्रा की पुलिस टीम व डॉग स्क्वाड की टीम ने मादक पदार्थ सूंघने वाले कुत्तों की मदद से गांव एमपी सोतर में विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। भूना पुलिस ने लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से नशा करने के दुष्प्रभाव, नशा करने के आदि लोगों के नशा मुक्ति, उनके पुनर्वास के संबंध में जागरूक करने के साथ-साथ मादक पदार्थो को रखने, बेचने व तस्करी करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के लिए प्रेरित किया। पुलिस टीम इंचार्ज एएसआई ज्योति प्रसाद द्वारा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से मादक, नशीले पदार्थ बेचने, रखने वाले स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है, ताकि भूना को नशा मुक्त बनाया जा सके। डॉग्स स्क्वाड टसे डॉग जेक एवं इंचार्ज सिपाही हरदीप सिंह, डॉग रेंबो एवं इंचार्ज सिपाही रोहताश कुमार, कांस्टेबल मनदीप सिंह, पवन कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया।