लखनऊ : प्लॉट के नाम पर दो करोड़ 84 लाख की ठगी

Share

लखनऊ : प्लॉट के नाम पर दो करोड़ 84 लाख की ठगी

लखनऊ, 01 मई(हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी में प्लॉट लेने का सपना संजोये हुए गाजीपुर, बलिया, मऊ के 12 लोगों ने वसुधंरा लोटस कम्पनी को दो करोड़ 84 लाख रूपये दिये। हजरतगंज स्थित वसुधंरा लोटस के कार्यालय में निदेशक सुधीर सिंह ने प्लॉट के नाम पर रूपये तो ले लिये लेकिन एक वक्त के बाद भी प्लॉट ​नहीं दिया। इसके बाद 12 लोगों ने इसकी लिखित शिकायत सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज ऋषभ से की है।

सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज द्वारा मामले में गम्भीर होने पर गोसाईगंज थाने में वसुधंरा लोटस के निदेशक सुधीर सिंह और अज्ञात ​के विरूद्ध एफआईआर दर्ज हो गयी है। एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर देने वाले गाजीपुर जिले के भंवरपुर निवासी दिवाकर राय ने बताया कि सुधीर सिंह और उनके एजेंटों ने वर्ष 2018 में छह लाख 56 हजार रूपये में सुलतानपुर रोड पर प्लॉट देने की बात पक्की की। करीब एक लाख 64 हजार रूपये चेक से ले लिये और फिर किस्त लेते हुए दो लाख 93 हजार रूपये वह दे चुके है। जब प्लॉट सौंपने का समय नजदीक आया तो सुधीर सिंह ने प्लॉट देने से इंकार कर दिया।

सुधीर सिंह के विरूद्ध सहायत पुलिस आयुक्त से शिकायत करने वालों में गाजीपुर जिले के पीयूष राय हैं, जिन्होंने 57 लाख रुपये हड़पने का दावा किया है। गाजीपुर के ही मुक्तेश्वर राय ने 55 लाख रुपये, राजेश कुमार राय व उनकी पत्नी श्वेता राय से पांच लाख, उदय प्रकाश यादव से 3.50 लाख रूपये, अंजू चौरसिया से 47.28 लाख रुपये, हनुमान सिंह यादव से 55.45 लाख रुपये, मनोज चौरसिया से 49.57 लाख रुपये हड़पे गये हैं। इसी तरह मऊ के संदीप कुमार राय, बलिया के अवनीश कुमार राय से 5.70 लाख, बिहार के मूल निवासी पवन कुमार से 2.81 लाख रुपये की ठगी हुई है।

—————