कुमाऊं विवि ने घोषित किए आगामी परीक्षा कार्यक्रम

Share

कुमाऊं विवि ने घोषित किए आगामी परीक्षा कार्यक्रम

नैनीताल, 01 मई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अपनी स्नातक व स्नातकोततर कक्षाओं की सम यानी दूसरे, चौथे व छठे आदि सेमेस्टरों की आगामी 13 मई से 19 जून तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं के कार्यक्रम अपनी आधिकारिक वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट एसी डॉट इन पर अपलोड कर दिया है।

विवि के कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि विवि ने वर्ष 2024 में पंजीकृत सभी विद्यार्थियों के परीक्षाफल पहले ही घोषित किये जा चुके हैं। विद्यार्थी अपना परीक्षाफल विवि की वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन पर कर प्राप्त कर सकते हैं।