सोनीपत: पाकिस्तान ने टकराव बढ़ाया तो मिटा देंगे हस्ती:अरविंद शर्मा

Share

सोनीपत: पाकिस्तान ने टकराव बढ़ाया तो मिटा देंगे हस्ती:अरविंद शर्मा

-भारतीय सेना की सलामती के लिए महायज्ञ व रक्तदान शिविर में पहुंचे कैबिनेट

मंत्री

सोनीपत, 10 मई (हि.स.)। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत

एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने खरखौदा स्थित भगवान परशुराम पार्क

में आयोजित महायज्ञ एवं रक्तदान शिविर में भाग लिया। शनिवार को यह आयोजन भारतीय सेना

की सलामती और समर्थन के उद्देश्य से किया गया था।

डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा

कि वर्तमान समय में देश आतंकवादी गतिविधियों को लेकर सजग और एकजुट है। उन्होंने प्रधानमंत्री

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने हाल ही में पाकिस्तान

की ओर से भेजे गए सैकड़ों ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया है और दुश्मन को करारा जवाब

दिया है।

उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान ने टकराव की नीति जारी रखी तो उसका नामोनिशान

मिटाने में भारत को देर नहीं लगेगी। डॉ. शर्मा ने कहा कि देश गुस्से

में है, लेकिन हमें अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखते हुए देशहित में एकजुट होकर कार्य

करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर रहने और

किसी भी तरह के दुष्प्रचार से बचने का आह्वान किया।

इस अवसर पर उन्होंने महायज्ञ में

आहुति देकर सैनिकों की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की, साथ ही रक्तदान शिविर

में भाग लेने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन भी किया।कार्यक्रम में स्थानीय विधायक पवन

खरखौदा, दिल्ली की विधायक पूनम भारद्वाज, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा ब्राह्मण सभा

प्रधान अमित पाराशर, जसबीर दोदवा, अश्वनी कौशिक, बबीता दहिया, गुलशन ठेकेदार, ललित

शर्मा, धर्मबीर सैनी, जयभगवान शर्मा आदि उपस्थित रहे।

—————