जुलाई तक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नहीं मिलेंगी छुटि्टयां: रणबीर गंगवा
लाेक निर्माण मंत्री ने दिए 15 जून तक सडक़ों पर पैचवर्क करने के निर्देश
चंडीगढ़, 6 मई (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने मानसून सीजन से पहले 15 जून तक सड़क़ों के गड्ढे भरने टारगेट तय किया है। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एसई, एक्सईएन, एसडीओ और जेई स्तर के अधिकारी दफ्तर छोड़कर फील्ड में सडक़ निर्माण की गुणवत्ता को जांचेंगे।
पीडब्ल्यूडी मंत्री गंगवा ने मंगलवार को हरियाणा निवास में पत्रकारों को बताया कि जेई स्तर के अधिकारी मेटेरियल साइट और सडक़ निर्माण साइट पर मौजूद रहेंगे। वहीं, एसई व एक्सईएन स्तर के अधिकारी हर सप्ताह 18 सडक़ों की जांच करके उसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजेंगे। मानसून सीजन शुरू होने से पहले जुलाई माह तक कोई भी अधिकारी छुट्टी पर नहीं जाएगा।
पीडब्ल्यूडी मंत्री गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देशानुसार सडक़ों पर पैचवर्क का काम तेजी से चल रहा है। नई सडक़ें बनाने के एस्टीमेट मंगवा लिए गए हैं। विभाग की ओर से 15 हजार किलोमीटर डीएलपी (डिफेक्ट लायबलिटी पीरियड) के तहत काम किया जा रहा है। वहीं 30 हजार 664 किलोमीटर सडक़ों का विभाग की ओर से रखरखाव किया जाता है। उसमें से 5500 किलोमीटर सडक़ के पैचवर्क का काम तेजी से चल रहा है और 6500 किलोमीटर सडक़ में कारपेटिंग करने की जरूरत है, जिसके एस्टीमेट तैयार होने के बाद अप्रवूल मिल चुकी है और टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। दिसंबर माह तक इस काम को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्य के दौरान घटिया क्वालिटी और समय पर काम पूरा न करने वाली एजेंसी अथवा ठेकेदार की सिक्योरिटी जब्त करने के साथ उसे ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
—————