सूरजपुर : सुशासन तिहार जनकल्याण के लिए तीसरे चरण में जिले में 161 समाधान शिविर का किया गया आयोजन

Share

सूरजपुर : सुशासन तिहार जनकल्याण के लिए तीसरे चरण में जिले में 161 समाधान शिविर का किया गया आयोजन

सूरजपुर, 31 मई (हि.स.)। सुशासन तिहार के अंतर्गत आठ अप्रैल से 31 मई तक जिले में जनकल्याण के उद्देश्य से तीन चरणों में वृहद अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से प्रशासन ने आम जनता की शिकायतों और मांगों का न केवल समाधान किया बल्कि विभिन्न हितग्राही योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर जनसरोकारों को मजबूती प्रदान की।

इस अभियान का प्रथम चरण 08 अप्रैल से प्रारंभ हुआ, जिसमें आम नागरिकों से उनकी समस्याओं, शिकायतों और आवश्यकताओं को लेकर आवेदन आमंत्रित किए गए। द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों का समाधान सुनिश्चित किया गया। तृतीय एवं अंतिम चरण में जिले भर में 161 समाधान शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में किया गया, जहां विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याण से संबंधित कार्रवाई की गई।

सुशासन तिहार के दौरान आधार संबंधी सेवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया। 05 मई से 31 मई के मध्य कुल 1666 नए आधार कार्ड का पंजीयन किया गया, वहीं 9830 आधार कार्डों का अद्यतन कार्य संपन्न हुआ। इससे नागरिकों को विभिन्न शासकीय सेवाओं से जुड़ने में आसानी हुई है, इसके साथ ही पात्र लोगों को केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

परिवहन विभाग (आरटीओ) द्वारा भी इस अवसर पर पांच दिवसीय शिविर आयोजित कर शिक्षार्थियों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निर्माण की व्यवस्था की गई। जनपद पंचायत स्तर पर हुए शिविरों में रामानुजनगर में 34, प्रतापपुर में 09, प्रेमनगर में 36, ओड़गी में 22 और भैयाथान में 30 शिक्षार्थी लाइसेंस जारी किए गए। प्राप्त अंतिम आकड़ो के अनुसार कुल मिलाकर 131 नवयुवाओं को शिक्षार्थी लाइसेंस प्रदान किया गया।

समाज कल्याण विभाग द्वारा इस तिहार के माध्यम से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 73 सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनमें 03 मोटोराइज्ड सायकिल, 04 ट्राईसायकिल, 27 श्रवण यंत्र, 08 व्हीलचेयर, 06 जोड़ी बैशाखी एवं 25 छड़ी शामिल हैं। यह प्रयास दिव्यांग नागरिकों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में सराहनीय पहल है।

खाद्य विभाग द्वारा सुशासन तिहार के दौरान 584 नए राशन कार्डों का निर्माण किया गया, जिससे पात्र हितग्राहियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य खाद्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके। इससे अनेक वंचित परिवारों को राहत प्रदान की गई।

उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार 2025 के तहत विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी और समन्वित प्रयासों ने जिले में सुशासन स्थापित किया गया। इस दौरान आम नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ योजनाओं का लाभ भी सुलभ रूप प्रदान किया गया।