साइबर ठगों पर फतेहाबाद पुलिस की कार्रवाई, पंजाब से एक साइबर ठग को किया गिरफ्तार

Share

साइबर ठगों पर फतेहाबाद पुलिस की कार्रवाई, पंजाब से एक साइबर ठग को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद, 1 मई (हि.स.)। साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक के बैंक खाते से एक लाख 80 हजार रुपये निकालने के मामले में पंजाब के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान योगेश कुमार उर्फ योगी पुत्र शिवदयाल निवासी फाजिल्का, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद कर गुरूवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे हिसार जेल भेजा गया है। साइबर थाना फतेहाबाद के प्रभारी इंस्पैक्टर सतीश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 14 जनवरी को ठाकर बस्ती निवासी राजेन्द्र कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। जब उसने अपने खाते के बैलेंस को चैक किया तो पाया कि उसके खाते से 16 दिसम्बर 2024 को 30 हजार व 50 हजार रुपये की राशि काटी गई थी। इसके बाद जब उसने अपने आईडीबीआई बैंक अकाउंट का बैलेंस चैक किया तो पाया कि 17 दिसम्बर 2024 को उसके खाते से 1 लाख रुपये निकाले गए हैं। युवक ने कहा कि उसके पास न तो किसी का फोन आया और न ही उसने कोई लिंक किसी के साथ सांझा किया। इसके बावजूद उसके दो बैंक खातों से अज्ञात ठगों ने धोखाधड़ी कर 1 लाख 80 हजार रुपये निकाल लिए है। इस पर उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई । इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी ने आरोपी के बारे में अहम सुराग जुटाते हुए उसे घंटाघर चौक, फाजिल्का के पास से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।