राजगढ़ःसड़क हादसे में बाइक चालक की मौत,जांच शुरु

Share

राजगढ़ःसड़क हादसे में बाइक चालक की मौत,जांच शुरु

राजगढ़,1 मई (हि.स.)। कुरावर-तलेन रोड़ स्थित ग्राम मानपुरागुजराती जोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, हादसे में बाइक चालक 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात कुरावर- तलेन रोड स्थित मानपुरा गुजराती जोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, हादसे में बाइक चालक सूरज(20) पुत्र ओमप्रकाश मीना निवासी मानपुरागुजराती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि बाइक चालक पेट्रोलपंप पर काम करता था और वह मानपुरा गुजराती में आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होकर पेट्रोल पंप लौट रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————