नगर पालिका की दुकानों को अन्य लोगों को किराये पर देने का विरोध
नैनीताल, 8 मई (हि.स.)। नगर पालिका की दुकानों को आवंटित लाभार्थियों द्वारा नियमों के विरुद्ध बाहरी व्यक्तियों को किराए पर देने की शिकायतों को लेकर नाराज सभासदों ने गुरुवार को पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन कर आक्रोश जताया और अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा।
सभासदों का कहना है कि पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि जो दुकानदार पालिका की दुकानों को किसी अन्य को किराए पर देंगे या उन्हें विक्रय करेंगे, उनका आवंटन निरस्त किया जाएगा। इस संबंध में शासनादेश भी जारी हुआ है, और जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका को इस विषय में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद अब तक किसी भी ऐसे किरायेदार के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई है।
इस उदासीनता के विरोध में सभासद मनोज साह जगाती, अंकित चंद्रा, रमेश प्रसाद, राकेश पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि करीब एक घंटे तक धरने पर बैठे रहे। उन्होंने चेताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं हुई, तो वे आंदोलन को उग्र रूप देंगे।
इस बीच पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने दुकानों के आवंटन को लेकर बताया कि अन्य व्यक्तियों को किराए पर दी गई दुकानों की शिकायतें उन्हें भी प्राप्त हुई हैं। इस पर कार्यवाही हेतु सर्वेक्षण टीम गठित कर दुकानें जांच के दायरे में लाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के आउटसोर्स कर्मचारियों को अप्रैल माह का वेतन आगामी तीन दिनों में जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक के वेतन का भुगतान पूर्व में किया जा चुका है, किंतु अप्रैल माह के लिए कार्यरत आपूर्ति फर्म द्वारा बिल प्रस्तुत न किए जाने के कारण भुगतान लंबित है। साथ ही यह भी बताया कि स्थायी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वेतन एवं पेंशन भी शीघ्र भुगतान किया जाएगा।