सवाई मानसिंह स्टेडियम को सात दिन में चौथी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर, 14 मई (हि.स.)। ज्योति नगर थाना इलाके में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम को सात दिन में चौथी बार मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद अब इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को खेल परिषद की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर एचएमएक्स बम ब्लास्ट सवाई मानसिंह स्टेडियम ऑपरेशन प्रभाकर दिविज नाम से मेल आई है। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान से पंगा मत लीजिए। हमारे पास भारत में पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं। ऑपरेशन सिंदूर के लिए आपके हॉस्पिटल भी उड़ा दिए जाएंगे।
राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि बुधवार को चौथी बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने के साथ ही हॉस्पिटल को उड़ाने की बात भी कही गई है। ईमेल को लेकर हमने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपी की तलाश में जुड़ गई है। इसके साथ ही सवाई मानसिंह स्टेडियम में चप्पे -चप्पे पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं। जो 24 घंटे स्टेडियम की निगरानी करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले 13 मई, 12 मई और 8 मई को स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई ती। 13 मई को मिले मेल में बम से उड़ाने की धमकी के साथ ही रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई थी।
—————