चौराबाड़ी ग्लेशियर से महाराष्ट्र के यात्री का शव बरामद
-छः किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़ने के बाद टीम ने किया रेस्क्यू रुद्र्रप्रयाग, 21 मई (हि.स.)। चौराबाड़ी ग्लेशियर के पास महाराष्ट्र के एक यात्री का शव मिलने की सूचना पर रेस्क्यू टीम ने छः किलोमीटर की दुर्गम और खड़ी चढ़ाई तय कर शव को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।बुधवार को पुलिस ने एनडीआरएफ टीम कमांडर इंस्पेक्टर अमलेश सिंह को सूचना दी कि चौराबाड़ी ग्लेशियर में एक यात्री का शव पड़ा हुआ है, जिसका रेस्क्यू किया जाना है। टीम कमांडर के नेतृत्व में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व यात्रा मैनेजमेंट फोर्स की टीम चौराबाड़ी ग्लेशियर के लिए रवाना हुई। करीब छः किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़ने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और परमार कॉलोनी बस स्टेंड शेजारी परली, वैजीनाथ, बीड, महाराष्ट्र निवासी मनोज शत्रुघन नरहारे उम्र 37 के शव को कैजुअल्टी बैग में रखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केदारनाथ धाम पहुंचाया। यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। टीम में एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अमलेश सिंह, उप निरीक्षक प्रतीक, सहायक उप निरीक्षक सतीश, विनोद, उमेश, बलदेव, हार्वेश शामिल थे।