भाजपा महिला मोर्चा ने की आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग

Share

भाजपा महिला मोर्चा ने की आरोपित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग

नैनीताल, 2 मई (हि.स.)। नगर में नाबालिग के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की और बालिका की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को मामले की गंभीरता से अवगत कराया।

इस पर जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बालिका को तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी को दो परामर्शदाता नियुक्त करने के आदेश भी जारी किए। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि घटना की पूरी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा के साथ विमला अधिकारी, प्रेमा अधिकारी, प्रगति जैन, रमा भट्ट, रीना मेहरा, आशा आर्या, दीपिका बिनवाल, नीतू जोशी, कविता त्रिपाठी, विमला बिष्ट, मीरा बिष्ट, तुसी साह, राधा खोलिया, सरिता बिष्ट, किरण आर्या, जया हंसी रावत सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।