खुड़खुड़िया जुआ में रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खिलाने वाला एक आराेपित गिरफ्तार

Share

खुड़खुड़िया जुआ में रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खिलाने वाला एक आराेपित गिरफ्तार

कोंड़ागांव, 1 मई (हि.स.)। जिले की फरसगांव पुलिस ने खुडखुड़िया जुआ खेला रहे 1 आराेपित को ओडिसा से गिरप्तार कर उसके कब्जे से 34 हजार रूपये, 1 नग गोटा जिसमें हुकुम, पान, चिड़ी, इट्टा, मुण्डी, जंड़ी, छपा हुआ, एक परदा जिसमें हुकुम, पान, चिड़ी, इट्टा, जंड़ी मुण्डी छपा हुआ, एक नग बांस का टोकनी, एक नग प्लास्टिक चटाई जब्त किया है।

आरोपित का कृत्य छत्तीसगढ जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 की धारा 4 (क) के अन्तर्गत पाये जाने से गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया। धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही उपरांत आज गुरूवार काे एसडीएम कार्यालय फरसगांव के समक्ष पेश की गई है।