धारदार हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार

Share

धारदार हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार

धमतरी, 1 मई (हि.स.)। मेन रोड में धारदार हथियार लहराने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से हथियार जब्त कर कार्रवाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुनी पुलिस पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थी, तभी शहर के अंबेडकर चौक धमतरी में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम श्यामतराई मेन रोड के पास ग्राम श्यामतराई निवासी गिरवर साहू 34 वर्ष अपने हाथ में एक धारदार बंडा लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना पर अर्जुनी पुलिस ग्राम श्यामतराई मेन रोड के पास पहुंचकर देखा कि गिरवर अपने हाथ में धारदार हथियार को लहरा रहा था। आरोपित को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास से हथियार को जब्त किया। आरोपित गिरवर को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित को पकड़ने में थाना अर्जुनी से से महिला प्रआर मधुलिका टिकरिहा, कमला सिन्हा, आरक्षक प्रशांत पांडेय, संजय ठाकुर का विशेष योगदान रहा।