सोनीपत: युवा नशे से दूर रहें और प्राकृतिक खेती को अपनाएं: आचार्य देवव्रत
-गुजरात
के राज्यपाल ने गन्नौर में आर्य समाज मंदिर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया
सोनीपत, 19 अप्रैल (हि.स.)। गन्नौर के गांधी नगर में शनिवार को गुजरात के महामहिम राज्यपाल
आचार्य देवव्रत ने आर्य समाज मंदिर के पुर्ननिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर
पर उन्होंने आर्य समाज के सामाजिक योगदान को रेखांकित करते हुए युवाओं को नशे से दूर
रखने और प्राकृतिक खेती को अपनाने का आह्वान किया।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने संबोधन में कहा कि आर्य समाज
ने देश की आजादी से लेकर समाज सुधार, नारी शिक्षा, विधवा विवाह, जात-पात उन्मूलन, राष्ट्रप्रेम
और गो-रक्षा तक हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती
को समाज सुधार का अग्रदूत बताते हुए कहा कि उनके विचारों से प्रेरित होकर अनेक क्रांतिकारियों
ने देश की आजादी में अपना बलिदान दिया। उन्होंने चिंता जताई कि आज का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है जिससे
पारिवारिक और सामाजिक संरचना प्रभावित हो रही है। उन्होंने आर्य समाज की पहल की सराहना
करते हुए कहा कि युवाओं को इसके विचारों से जोड़ने हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे
वे अपनी परंपरा और संस्कृति को पहचान सकें।
राज्यपाल ने प्राकृतिक खेती को आज की आवश्यकता बताया और रासायनिक
खेती के खतरों को गिनाते हुए कहा कि इससे जमीन बंजर हो रही है और गंभीर बीमारियों में
वृद्धि हो रही है। उन्होंने प्राकृतिक खेती को अपनाकर जल, भोजन और हवा को शुद्ध रखने
की अपील की। इस अवसर पर गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने आर्य समाज की
सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था परंपरा व संस्कृति की रक्षा के साथ समाज को सही दिशा
देने का कार्य कर रही है। उन्होंने आर्य समाज मंदिर के विकास हेतु पांच लाख रुपये देने
की घोषणा की, वहीं राज्यपाल ने भी दो लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विभिन्न
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। आर्य समाज का यह पुर्ननिर्मित
भवन अब सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना का नया केंद्र बनेगा।
—————