सवारी गाड़ी के नीचे दबने चालक की मौत
खूंटी, 26 अप्रैल (हि.स.)। रनिया थाना क्षेत्र के ग्राम मनहातू में शनिवार को एक सवारी गाड़ी के पलट जाने से उसमें दबकर मंगरू कोनगाड़ी(44 ) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मनहातू गांव निवासी मंगरू कोनगाड़ी सवारी गाड़ी का चालक था और शादी विवाह के दौरान भाड़े पर चलाता था। शनिवार को मंगरू सवारी लेकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उसे शौच लग गया और वह गांव के आंगनबाड़ी के पास सड़क किनारे सवारी गाड़ी को खड़ा कर एक गड्ढे में शौच के लिए बैठ गया। उसी दौरान सवारी गाड़ी न्यूट्रल होकर लुढ़कने लगी और शौच पर बैठे मंगरू पर जा गिरी। वाहन से दबने से मंगरू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त आसपास कोई स्थानीय ग्रामीण नहीं था। कुछ देर बाद ग्रामीणों की नजर सवारी गाड़ी की चपेट में आने की नजर पड़ी और इसकी सूचना रानिया थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टामर्टम कराने कें बाद परिजनों को सौंप दिया।
—————