दमोह : पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर दो गिरफ्तार
दमोह, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और सौहार्द बिगड़ने के मामले में दोनों आरोपियों को दमोह पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी की गिरफ्तारी भोपाल से की गई है वहीं दूसरे की दमोह से की गई है,
दरअसल, दमोह के तनवीर कुरेशी और वसीम खान नाम के दो लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी जिससे आपसी सोहद्र बिगड़ने की संभावना थी पीएचक्यू के आदेश के बाद दमोह पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए हैं इस क्रम में दो के खिलाफ बीती रात एफ आई आर हुई थी वही आज उनकी गिरफ्तारी कर दी गई है। दोनों की पोस्ट लगभग एक जैसी थी तो इस पोस्ट के सोर्स को भी पता किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखी जा रही है किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट उस पर कमेंट या शेयर वायरल करने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।
—————