महापौर ने फेडरेशन को सफाई कामगार के विधवा पत्नी काे अनुकंपा नियुक्ति देने किया आश्वस्त

Share

महापौर ने फेडरेशन को सफाई कामगार के विधवा पत्नी काे अनुकंपा नियुक्ति देने किया आश्वस्त

जगदलपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। नगर पालिक निगम जगदलपुर में सफाई कामगार के पद पर कार्यरत स्वर्गीय छन्नू राम मंडावी की मृत्यु उपरांत उनकी विधवा पत्नी रेशमा मंडावी की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने शन‍िवार को महापौर संजय पांडे से भेंट कर मंडावी की अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में ज्ञापन सौंप कर चर्चा की । महापौर संजय पांडे ने फेडरेशन को आश्वस्त किया कि स्वर्गीय छन्नू मंडावी की विधवा पत्नी की अनुकंपा नियुक्ति के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार कर अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का आश्वासन दिया। इसके लिए फेडरेशन के दोनों पदाधिकारी ने महापौर संजय पांडे का आभार व्यक्त किया।

फेडरेशन के संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने महापौर संजय पांडे को बताया कि स्वर्गीय छन्नू मंडावी की विधवा पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन तय समय सीमा में नहीं दिए जाने के कारण निरस्त किया गया । जबकि मांडवी चौथी कक्षा तक ही पढ़ी है तथा उन्हें शासकीय नियमों की कोई जानकारी भी नहीं है एवं अनुकंपा नियुक्ति की तय समय सीमा की जानकारी या अन्य कोई जानकारी मांडवी को नहीं थी । इसी के साथ यह भी बताया गया कि जब आवेदन निरस्त करना था तो उसके पूर्व दो-तीन पत्र अनुकंपा नियुक्ति संबंधित जैसे शैक्षणिक अर्हता के संबंध में, जाति प्रमाण पत्र के संबंध में निगम कार्यालय द्वारा मंगाया गया। इससे यही प्रतीत होता है की अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही थी फिर अचानक समय सीमा में आवेदन नहीं करने का आधार मानकर निरस्त करना न्याय संगत नहीं है। चूंकि स्व छन्नू मंडावी की विधवा पत्नी को न्यूनतम पेंशन मिल रहा है। ऐसी स्थिति में अपने तीन बच्चों के साथ जीवन यापन करने में कठिनाई हो रही है।

—————