पहलगाम हमले में मारे गए नेपाली युवक के परिजनों की दास्तां- हमारा सब कुछ खत्म हो गया

Share

पहलगाम हमले में मारे गए नेपाली युवक के परिजनों की दास्तां- हमारा सब कुछ खत्म हो गया

काठमांडू , 23 अप्रैल (हि.स.)।

मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेपाली युवक सुदीप न्यौपाने के पैतृक गांव शोक की बाहर है। उनके परिवार वालों को इस घटना पर विश्वास ही नहीं हो रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेपाली युवक सुदीप न्यौपाने का पैतृक स्थान नेपाल के लुंबिनी से करीब 45 किमी की दूरी पर बुटवल के बेलबरिया गांव मेंं है, जहां उसके पिता, दादा, दादी और काकी रहती है। सुदीप की मौत की खबर सुनने के साथ ही उसके पैतृक घर में सभी शोक में हैं। बूढ़े दादा दादी कुछ भी बोलते की अवस्था में नहीं है।

पिता की हालत भी ठीक नहीं है।

मृतक सुदीप न्यौपाने की काकी पदमा न्यौपाने ने कहा कि उनके परिवार के इकलौते बेटे की मौत की खबर के बाद परिवार में शोक का माहौल है। उनका सबकुछ खत्म हो गया है। मृतक सुदीप के दादा से भी इस बारे में बात करने का प्रयास किया, लेकिन बोलते ही उनकी आंखें भर आई और गला से आवाज भी नहीं निकल पाया।

मृतक नेपाली युवक के काका दधिराम न्यौपाने ने कहा कि दिल्ली से सुदीप न्यौपाने का पार्थिव शरीर शाम 6 बजे तक काठमांडू पहुंचेगा। वह शव लेने काठमांडू पहुंच चुके हैं। विमानस्थल पर सुदीप के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करने नेपाल सरकार के प्रतिनिधि के भी मौजूद रहने की जानकारी दी गई है।

—————