मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Share

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

सोनभद्र, 19 अप्रैल (हि.स.)। चोपन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की आधी रात को चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि बेलक्ष निवासी लक्ष्मण गौड़ (20), छोटू गौड़ उर्फ अर्जुन (15) और चंद्रशेखर गौड़ (16) तीनों युवक मोटरसाइकिल से बारात में शामिल होने के लिए वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से कोटा गये थे। नायरा पेट्रोल पंप पटवध के पास चार पहिया वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दिया। हादसे में तीनों घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर से सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।