सिहोराबाजे से अपहृत युवती 40 दिन बाद मिली, आरोपित की तलाश तेज

Share

सिहोराबाजे से अपहृत युवती 40 दिन बाद मिली, आरोपित की तलाश तेज

मुरादाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के थाना मूंढापांडे पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव सिहोराबाजे से बीते माह अपहृत हुई युवती को 40 दिन बाद मंगलवार को बरामद कर लिया। थाना पुलिस टीम लगातार युवती को तलाश कर रही थी। अब इस मामले में आरोपित की तलाश करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

थाना मूंढापांडे क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती का 12 मार्च को बरेली के बिरारतगंज निवासी नरेंद्र अपहरण कर ले गया था। थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि युवती सिहोराबाजे के पास दिल्ली जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि युवती से पूछताछ की जाएगी जिसके बाद आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।