प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव ने चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं
नैनीताल, 30 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के पंचायती राज, बाल विकास विभाग के सचिव एवं जनपद नैनीताल के प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव ने भीमताल विकास खंड के ग्राम गेठिया में मंगलवार रात्रि को रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था, सड़क निर्माण, अतिरिक्त कूड़ा वाहन, स्ट्रीट लाइट, बलियानाला में भूकटाव की रोकथाम, स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की तैनाती तथा वन पंचायतों की भूमि का सीमांकन कराने सहित कई मांगें रखीं। सचिव ने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
चौपाल में सचिव ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए उन्हें और प्रभावी बनाने के सुझाव भी आमंत्रित किए। उन्होंने ग्रामीणों को होम स्टे योजना का लाभ लेकर स्थानीय स्तर पर पर्यटन और आजीविका बढ़ाने को भी प्रेरित किया। वहीं ग्रामीणों ने मौन पालन से तैयार उच्च गुणवत्ता वाले शहद को उचित समर्थन मूल्य पर बेचने की मांग की।
इस पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि ज्योलीकोट में ‘हनी बी’ पार्क, प्रशिक्षण केंद्र और विक्रय स्टॉल विकसित किए जा रहे हैं। भल्यूटी के ग्रामीणों ने वर्षा के दौरान नाले से होने वाले नुकसान की समस्या उठाई, जिस पर सचिव ने कलमठ सहित आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा।
रात्रि चौपाल में ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने पंचायतों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने पर बल देते हुए कई मोटर मार्गों के निर्माण एवं पर्वतीय क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में क्षेत्रफल के आधार पर बजट आवंटन, जर्जर पंचायत भवनों के पुनर्निर्माण, ग्राम सभा बैठकों के अभाव में जन्म-मृत्यु और पेंशन से संबंधित कार्यों की समस्या सहित कई मुद्दे उठाए। प्रशासक रजनी रावत और शशि चनियाल ने महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजनाएं, शहद के लिए समर्थन मूल्य और बालियानाला ट्रीटमेंट एवं हिमांशु पांडे ने ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने और कार्यों के क्रियान्वयन के अधिकार देने की मांग की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट, प्रशासक अमित कुमार, हेमा आर्य, जानकी चनियाल, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश प्रकाश बेनी, सहायक परियोजना अधिकारी चंद्रा फर्त्याल, अंशुल, डॉ रेनू मर्तोलिया, बीडीओ बृजमोहन सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।